भोजपुर:बिहार के आरा में पुलिस और बदमाश के बीच हुए एनकाउंटर में जख्मी सिपाही से मिलने और उसका हौसला बढ़ाने के लिए शाहबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा (Shahabad DIG Naveen Chandra Jha) पहुंचे. जहां डीआईजी ने कहा कि अपराधी सचेत हो जाएं. नहीं तो पुलिस अब अपराधियों पर गोली चलाने में कोई संकोच नहीं करेगी.
ये भी पढे़ं- Encounter Live Video: देखिए किस तरह भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच घंटों तक हुआ मुठभेड़
घायल सिपाही से मिले डीआईजी: बता दें कि गुरुवार को एक पेट्रोल पंप संचालक से हथियार के बल पर पांच लाख रुपया बदमाशों ने लूट लिया था. जिसके बाद नगर थाना के क्रोस मोबाइल के जवान पीछा कर रहे थे. इस दौरान लुटेरे ने पुलिस पर गोली चलाने लगा. जिसके जवाब में पुलिस भी गोली चलाई. दोनों के बीच हुए एनकाउंटर में सिपाही अर्जुन कुमार के पेट मे गोली लग गई थी. जिसके बाद तत्काल जख्मी सिपाही को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर गोली निकाला गया.
सिपाही का किया हौसला अफजाई: शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा जख्मी सिपाही और उसके परिजनों से मिलने आरा निजी हॉस्पिटल में पहुंचे. जहां उन्होंने जख्मी सिपाही के हौसले की खूब सराहना किये और परिजनों से बोले कि हर संभव मदद पुलिस करेगी. जहां मीडिया से बात करते हुए शाहाबाद डीआईजी ने कहा की जख्मी सिपाही अर्जुन बहुत ही वीरता से कल मुठभेड़ में बदमाशों के गोली का जवाब दिया था. जिसमें गोली लगने से जख्मी हुआ था. अब उसके वीरता को मेडल दिलाने का कोशिश किया जायेगा. उसके नाम को गैलेंट्री अवार्ड के लिए नाम भेजा जायेगा. आगे उन्होंने कहा कि अपराधी अब अलर्ट हो जाये. अब गोली चलाने के पहले बिहार पुलिस नही सोचेगी. गोली का जवाब गोली से ही दिया जायेगा.