भोजपुर:जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र से अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरिया गांव के कुएं से शव बरामद किया गया है जो कि क्षत-विक्षत हालत में है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
महिला का शव बरामद
जानकारी के मुताबिक गांव के लोग खेत में काम करने जा रहे थे, तो कुएं से दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने झांककर देखा तो उन्हें शव दिखाई दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन में जुट गई.
जांच में जुटी पुलिस
आरा सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने क्षत-विक्षत हालात के वजह से उसे पटना पीएमसीएच में फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. बरामद महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है और ये भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि बरामद शव को हत्या कर फेंका गया है या गलती से कुएं में गिरकर महिला की मौत हुई है. अजीमाबाद थाना प्रभारी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताए कि शव बरामदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.