बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में डबल मर्डर से सनसनी, सेल्स टैक्स अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या - नारायणपुर बाजार

बिहार के भोजपुर में डबल मर्डर की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिले में कुख्यात अपराधियों ने टाउन थाना क्षेत्र के सेल्स टैक्स अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, एक अंडा दुकानदार की भी अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Feb 23, 2020, 7:59 AM IST

Updated : Feb 23, 2020, 10:13 AM IST

भोजपुरः जिले में अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. डबल मर्डर की घटना जिले के अलग-अलग- थाना क्षेत्र की है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पहली घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र की है. जहां एक अंडा दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरी घटना टाउन थाना क्षेत्र की है. जहां बीती रात अपराधियों ने सेल्स टैक्स के एक अधिवक्ता को गोली मार दी.

डबल मर्डर से इलाके में सनसनी
पहली घटना आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र की है. जहां शीतल टोला मोहल्ले में शनिवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व के विवाद में सेल्स टैक्स अधिवक्ता को गोली मार दी. जिसकी सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

अपराधियों ने सेल्स टैक्स अधिवक्ता को मारी गोली
वहीं, दूसरी घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है. जहां स्थानीय नारायणपुर बाजार में एक अंडा दुकानदार की कुख्यात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने बताया कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Feb 23, 2020, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details