बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर केंद्रीय विद्यालय में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को पीटा, हालत गंभीर

​​​​​​​जख्मी छात्र के पिता संतोष तिवारी का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि जब घटना की जानकारी लेने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को फोन किया गया तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से मना कर दिया.

bhojpur kendriya vidyalaya

By

Published : Nov 21, 2019, 1:12 PM IST

भोजपुर:जिले के केंद्रीय विद्यालय में सीनियर छात्रों ने अपने ही स्कूल के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने झगड़े की जानकारी नहीं दी और फोन करने पर उनका नंबर बंद कर दिया.

केंद्रीय विद्यालय में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को पीटा

मामूली विवाद पर छात्रों में हुआ झगड़ा
दरअसल, आरा के केंद्रीय विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्रों का 10वीं कक्षा के छात्रों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद बुधवार को कुछ दंबग सीनियर छात्रों ने वेंकेटेश नामक लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद वेंकेटेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की जानकारी वेंकेटेश के परिजनों को दी गई.

यह भी पढ़े- CRPF के शहीद दारोगा के परिजनों को नहीं मिली इंश्योरेंस की राशि, सरकार ने नहीं कराया पॉलिसी रिन्यू

स्कूल की लापरवाही
जख्मी छात्र के पिता संतोष तिवारी का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि जब घटना की जानकारी लेने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को फोन किया गया तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से मना कर दिया. बता दें कि 14 वर्षीय जख्मी छात्र नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा हाउसिंग का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details