भोजपुर:जिले के केंद्रीय विद्यालय में सीनियर छात्रों ने अपने ही स्कूल के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने झगड़े की जानकारी नहीं दी और फोन करने पर उनका नंबर बंद कर दिया.
मामूली विवाद पर छात्रों में हुआ झगड़ा
दरअसल, आरा के केंद्रीय विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्रों का 10वीं कक्षा के छात्रों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद बुधवार को कुछ दंबग सीनियर छात्रों ने वेंकेटेश नामक लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद वेंकेटेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की जानकारी वेंकेटेश के परिजनों को दी गई.