भोजपुर:आरा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 41 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई है. मृतक सुरक्षा गार्ड की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई है. वह एक कॉलेज में गार्ड के रूप में कार्यरत था.
इसे भी पढ़ें:कटिहार: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
सुरक्षा गार्ड की मौत
बता दें कि सुरक्षा गार्ड संतोष कुमार होली की छुट्टी पर अपने गांव गोपालपुर जा रहे था. तभी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई. आरा जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर गए.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया: मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत
परिजनों को सौंपा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक सुरक्षा गार्ड के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर जीआरपी पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.