बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में 28 परीक्षा केंद्रों पर BPSC की परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम - BPSC Examination in Bhojpur

भोजपुर एएसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि बीपीएससी परीक्षा के लिए कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 44 दंडाधिकारी और 44 पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

अम्बरीष राहुल, एएसपी

By

Published : Oct 15, 2019, 8:02 AM IST

भोजपुरः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को पूरे बिहार में होने जा रही है. इसको लेकर भोजपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां कुल 21हजार 120 परीक्षार्थी बीपीएससी की परीक्षा देंगे. जिनके लिए कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

डीएम और एसपी ने जारी किए आदेश
इस संबंध में जानकारी देते हुए भोजपुर एएसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सहित कई मुख्य जगहों पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसके लिए हम पूरी तरह से प्रयासरत हैं. जिला मुख्यालय स्थित कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित होगी. जिसमें कुल 21120 परीक्षार्थी शामिल होंगे. स्वच्छ निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी किया है.

बयान देते हुए भोजपुर एएसपी अम्बरीष राहुल

परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक सामान वर्जित
आदेश के मुताबिक 44 दंडाधिकारी 44 पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ,वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक, सामान अथवा अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरण एवं उपयोग करना वर्जित है. कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नं. 06182 248 701 और 06182 248 702 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details