भोजपुर:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. भोजपुर के पिरो प्रखंड (Polling in Piro Block) में 289 बूथ बनाये गये हैं. कई बूथों पर ईवीएम मशीन में आयी खराबी से काफी देर तक मतदान बाधित रहा. इस दौरान कई स्थानों पर दो घंटे तक एक भी वोट नहीं डाला जा सका. जिससे लोगों को कई घंटो तक मतदान करने के लिए इंतजार करना पड़ा. जिससे जिउतिया व्रती महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग
बता दें कि जिले के पिरो प्रखंड में दूसरे चरण पंचायत चुनाव कराया जा रहा है. जहां पर कुल 289 बूथ बनाये गये हैं. मतदान केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये. हालांकि इस बार पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. ज्यादातर बूथों पर समय से मतदान शुरू हो हुआ. लेकिन कई जगहों पर ईवीएम खराब होने से कई घंटे तक मतदान बाधित रहा. बूथ संख्या 03, 111 और 112 पर दो घंटे से अधिक समय तक वोटिंग नहीं हो पायी.