भोजपुर: जिले में एक साथ 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोग डरे सहमे हैं. वही कोरोना संक्रमित महिला का कोइलवर कनेक्शन होने की खबर से कोइलवर प्रखंड के लोग भी खासे डरे हुए हैं. जमालपुर बाजार से सटे पूरब के मोहल्ले में रहने वाली महिला आरा सदर अस्पताल में सफाईकर्मी है और वो कोरोना संक्रमित पाई गई है. अधिकारियों ने जमालपुर पहुंचकर गांव के 3 किलोमीटर तक के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया है.
भोजपुर: कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिलने पर SDO ने करवाया जमालपुर इलाके को सील - Coronavirus
जमालपुर में मिली कोरोना संक्रमित महिला की खबर से पूरा प्रखंड दहशत में है. वही आरा सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने जमालपुर पहुंचकर गांव के 3 किलोमीटर तक के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया है. आरा सदर अस्पताल और कोइलवर अस्पताल में भी सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.
सदर अस्पताल में कार्यरत थी महिला
महिला जमालपुर से ऑटो पर सवार होकर आरा सदर अस्पताल काम करने जाती थी. इसकी खबर मिलते हैं प्रशासन ने ऑटो चालक समेत दर्जनों लोगों को क्वॉरंटाइन कर दिया है. वही उस ऑटो चालक की पत्नी भी कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ममता के पद पर कार्यरत है. हाल के दिनों में महिला अपनी एक सहेली के साथ चिकित्सकों व कर्मियों के लिए खाना भी बनाती थी.
सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरु
जमालपुर में मिली कोरोना संक्रमित महिला की खबर मिलने के बाद पूरा प्रखंड दहशत में है. वही आरा सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने जमालपुर पहुंचकर गांव के 3 किलोमीटर तक के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया है. आरा सदर अस्पताल और कोइलवर अस्पताल में भी घटना की जानकारी पर हड़कंप मचा है. सभी जगह सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.