भोजपुर:जिले के पीरो में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए. बैठक में यह तय किया गया है कि हर साल की भांति इस बार भी सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. लेकिन किसी तरह के समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.
भोजपुर: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर SDO ने की बैठक, दिए कई निर्देश
भोजपुर में एसडीओ ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की है. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि इस बार किसी तरह के समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.
आम लोगों के आने पर रोक
सरकारी दफ्तरों में झंडोत्तोलन के समय संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे. लेकिन आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी केवल विधालय प्रधान और शिक्षक ही झंडोत्तोलन के समय मौजूद रहेंगे. छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा.
मिष्ठान वितरण की मनाही
इस मौके पर मिष्ठान वितरण की भी मनाही रहेगी. कहीं कोई झांकी या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. झंडोत्तोलन के समय शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा. बैठक में बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पीरो बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरूण कुमार राय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.