बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के संक्रमण से मूर्तिकारों को भी किया परेशान, नहीं मिल रहे प्रतिमा बनाने के ऑर्डर - कोरोना वायरस काल में दूर्गा पूजा

परेशान मूर्तिकारों ने कहा कि हमने सरकार से उम्मीद ही छोड़ दी है. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सीकू यादव ने बताया कि इस साल अपने बजट में 50 से 60 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. इस साल पहले के मुकाबले आधे खर्च पर पूजा आयोजित करने की सोच रहें हैं.

Sculptors
Sculptors

By

Published : Sep 15, 2020, 5:35 PM IST

भोजपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण से हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं. इस समय मूर्तिकारों का हाल भी बेहाल है. दुर्गा पूजा पर बनने वाली देवी-देवताओं की प्रतिमा के ऑर्डर नहीं मिलने से जिले के मूर्तिकार परेशान हैं. इस कोरोना संकट ने मूर्तिकारों की समस्या बढ़ा दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मूर्तियों का बयाना नहीं मिलने से परेशान कारीगर
मूर्तिकार को दुर्गा पूजा का ऑर्डर नहीं मिलने से वे परेशान हैं. कई मूर्तिकार बैंक से लोन लेकर मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन बिक्री नहीं होने के कारण उनकी स्थिति खराब हो रही है. मूर्तिकार बताते हैं कि दुर्गा पूजा का त्यौहार हमारे लिए अहम होता है. लेकिन कोरोना काल के कारण अभी तक मूर्तियों का बयाना नहीं मिला है. अगर समय रहते बयाना नहीं मिलता है, तो हमारी स्थिति बेहद खराब हो जाएगी.

'सरकार से छोड़ दी उम्मीद'
परेशान मूर्तिकारों ने कहा कि हमने सरकार से उम्मीद ही छोड़ दी है. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सीकू यादव ने बताया कि इस साल अपने बजट में 50 से 60 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. इस साल पहले के मुकाबले आधे खर्च पर पूजा आयोजित करने की सोच रहें हैं.

प्रतिमा बनाने में जुटे मूर्तिकार

'पंडाल बनाने का निर्णय नहीं'
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मूर्ति बनाने के लिए बयाना दे दिया गया है. लेकिन, अभी तक पंडाल बनाने का निर्णय नहीं लिया गया है. सरकार की गाइडलाइंस के बाद ही इस वर्ष पंडाल निर्माण के लिए फैसला कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details