आरा:भोजपुर (Bhojpur) से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां 5 दिन पहले डूबी एक स्कॉर्पियो को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही उसमें सवार एक युवक की लाश भी बरामद की गई है. स्कॉर्पियो में सवार दूसरे युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- शादी से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी, हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत
बनास नदी में गिरी स्कॉर्पियो
सिकरहटा थाना के सिकरहटा गांव के पास बनास नदी से स्कॉर्पियो और उसमें सवार एक व्यक्ति का शव बाहर निकाला गया है. मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गई है. वह रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के तोरणा गांव का रहने वाला था. उसके दोस्त रविन्द्र कुमार की खोजबीन अभी भी जारी है.
शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ था हादसा
बताया जाता है कि दीपक के साथ उसका दोस्त रविन्द्र 17 जून को सासाराम के फैजलगंज से भोजपुर के पिरो के वार्ड संख्या 10 में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. एक दिन बाद जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तीन दिनों तक दोनों की खोजबीन की. उसके बाद किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पिरो थाने में दोनों युवकों के स्कॉर्पियो सहित लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
ग्रामीण को दिखा गाड़ी का पहिया
आज सुबह सिकरहटा गांव का एक व्यक्ति मवेशी चराने के दौरान बनास नदी किनारे पहुंचा. उसे नदी में पानी कम होने की वजह से स्कॉर्पियो का पहिया दिखाई दिया. उसने तत्काल अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. इसके बाद सिकरहटा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन से स्कॉर्पियो को बाहर निकलवाया गया.
ये भी पढ़ें- Munger Road Accident: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 8 सदस्य घायल
दूसरे युवक की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि गाड़ी को बाहर निकालने के दौरान ही एक शव गाड़ी के भीतर फंसा हुआ मिला. उसकी पहचान लापता दीपक के रूप में की गई है. वहीं दूसरा युवक अभी भी लापता है. फिलहाल घटनास्थल के आसपास नदी में गोताखोरों की टीम दूसरे युवक की तलाश में जुटी हुई है.