भोजपुर(कोइलवर):कोरोना और लॉकडाउन के कारण पिछले लगभग 10 महीनों से बंद पड़े बिहार के स्कूल और कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान 4 जनवरी से खुल गए हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूल खोलने को लेकर सरकार की ओर से कई गाइडलाइन भी जारी किया गया है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से सटे कोइलवर और उसके आसपास के क्षेत्र में भी राज्य सरकार के आदेश के बाद से स्कूलों को खोला गया.
कोरोना को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल में आने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही अन्य कोरोना गाइडलाइन्स का भी पालन करवाया गया. लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर काफी खुशी थी. हालांकि स्कूल खुलने के बाद दूसरे दिन भी स्कूलों में बच्चे की संख्या काफी कम दिखी.