बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: शिक्षकों की कमी के कारण ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी - बच्चों के पढ़ाई में बाधा

ग्रामीणों ने कहा कि इसकी सूचना कोइलवर नगर पंचायत के कार्यपालक और स्थानीय प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को दे दी है. इसके बावजूद कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने से वो काफी दुखी हैं.

ग्रामीण
ग्रामीण

By

Published : Dec 6, 2019, 5:48 PM IST

भोजपुर:शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन जिले के कोइलवर प्रखंड के कटकैरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय में पठन-पाठन ठप हो गया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. हालांकि विद्यालय में प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक उपस्थिति रहते हैं. लेकिन उन्हें स्कूल के प्रांगण में ही बैठना पड़ रहा है.

विद्यालय में कर दी तालाबंदी
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में दो ही शिक्षक नियुक्त हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है. दो शिक्षक कई महीनों से किसी तरह बच्चों को पढ़ा रहे थे. वहीं, प्रधानाध्यापक को अन्य काम से इधर-उधर रहने पर एक शिक्षक ही सैकड़ों बच्चे को पढ़ाते थे. जिससे बच्चों का पठन-पाठन बाधित होता आ रहा था. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर दी.

ग्रामीणों ने किया विद्यालय में तालाबंदी

अंधकार में बच्चों का भविष्य
ग्रामीणों ने कहा कि इसकी सूचना कोइलवर नगर पंचायत के कार्यपालक और स्थानीय प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को दे दी है. इसके बावजूद कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने से वो काफी दुखी हैं. सैकड़ों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. लेकिन इसको लेकर जिला के अधिकारियों को कोई चिंता नहीं है.

ये भी पढ़ें-पटना: पप्पू यादव ने सुमो के घर के सामने लगाई प्याज की दुकान, 30 रुपये किलो बेचा

पठन-पाठन करते रहेंगे बाधित
आक्रोशित अभिभावकों ने कहा कि जब तक शिक्षकों की बहाली नहीं हो जाती है, तब तक विद्यालय में तालाबंदी कर हम पठन-पाठन बाधित करते रहेंगे. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण आक्रोशित ना हो. विद्यालय की तालाबंदी बिना देर किए खोलें. वहीं, उन्होंने कहा कि जल्द ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर विद्यालय में शिक्षक को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details