बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : भोजपुर जिले के अंतर्गत आने वाली संदेश विधानसभा सीट आरजेडी के नाम पर है. वर्तमान विधायक अरुण यादव दुष्कर्म मामले में आरोपी हैं और फरार चल रहे हैं. संदेश सीट यादव बाहुल क्षेत्र है.
संदेश विधानसभा सीट 1957 में अस्तित्व में आई. शुरूआती तीन चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने यहां से फतह हासिल की. उसके बाद जनता ने हर बार नयी पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया. पिछले तीन चुनावों में दो बार आरजेडी ने यहां से जीत दर्ज करायी है.
- संदेश सीट आरा लोकसभा अंतर्गत आती है
- 2 लाख 83 हजार 034 लाख वोटर हैं.
- 1 लाख 52 हजार 2 लाख पुरुष मतदाता
- 1 लाख 30 हजार 975 महिला मतदाता हैं.