बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध बालू खनन में लगी नावों को तोड़ रही थी पुलिस....तभी माफिया बरसाने लगे पत्थर - बालू माफियाओं ने भोजपुर पुलिस पर किया हमला

बालू माफियाओं पर लगाम लगाने को लेकर भोजपुर पुलिस सोन नदी के पास लगे नावों को तोड़ने पहुंची थी. नाराज बालू माफियाओं ने पुलिस की टीम पर ईंट पत्थर से पुलिस वाहनों पर हमले कर दिये. जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है.

भोजपुर पुलिस पर बालू माफियाओं का हमला
भोजपुर पुलिस पर बालू माफियाओं का हमला

By

Published : Aug 8, 2021, 9:50 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 12:24 AM IST

भोजपुर: बिहार में बालू माफियाओं (Sand Mafia In Bhojpur) के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद बालू खनन नहीं रुक रहा है. वहीं रविवार को भोजपुर पुलिस की कार्रवाई से नाराज बालू माफियाओं ने प्रशासन की टीम पर(Attack On Police) हमला बोल दिया. मौके से पुलिस की टीम को उल्टे पांव भागना पड़ा. वहीं बालू माफियाओं के पथराव से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है.

ये भी पढ़ें: यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो...

दरअसल पुलिस ने बड़हरा थाना इलाके के बिंदगांवा गांव के सोन नदी घाट पर रविवार को घाट किनारे लगी नावों को नदी के पुलिस द्वारा बीचोबीच ले जाकर तोड़ने की कार्रवाई से नाराज बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस को मौके से उल्टे पांव भागना पड़ा. अचानक घटी इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. इस बीच ग्रामीणों ने घाट पर लगी पुलिस की गाड़ियों को भी ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया.

देखें वीडियो

वहीं हालात बेकाबू होता देख पुलिस अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पुलिस को उनकी नावों को बालू खनन और परिचालन में न होने की बात कहते हुए उन्हें रोका लेकिन पुलिस ने नावों को घाट से खोल उन्हें तोड़ना जारी रखा जिससे ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस की गाड़ियों को ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया.

इसे भी पढे़ं-पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन, देर शाम एक्टिव हो जाते हैं माफिया

घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए आरा एसडीपीओ विनोद कुमार और एसपी विनय तिवारी रवाना हो गए हैं. फिलहाल बिंदगांवा में तनाव की स्थिति कायम है. माफियाओं के हमले में कुछ पुलिसकर्मियों के भी जख्मी होने की सूचना है. लेकिन फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नही कर रही है.घटना के बाद 22 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई नावों को भी जब्त किया गया है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 12:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details