बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः 'मरीज मर रहा है DM साहब! ऑक्सीजन दीजिए नहीं तो गोली ही मरवा दीजिए' - राजेन्द्र अस्पताल

एक तरफ कोरोना जहां दिन-प्रतिदिन खतरनाक रूप अख्तियार करता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की सांसें लगातार थम रही हैं. आरा के राजेन्द्र अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने पर परेशान परिजनों ने डीएम आवास के बाहर जमकर हंगामा किया.

डीएम आवास पर डटे परिजन
डीएम आवास पर डटे परिजन

By

Published : Apr 30, 2021, 5:22 PM IST

भोजपुरःसूबे में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजनकम पड़ रहे हैं. जिले के राजेंद्र हॉस्पिटल प्रशासन ने मरीजों के परिजनों को सूचना दी कि अस्पताल में सिर्फ आधे घंटे का ऑक्सीजन का बैकअप है. इसके बाद परेशान मरीजों के परिजनों ने डीएम आवास का घेराव किया और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की मांग की.

इसे भी पढ़ेंः सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन

अस्पताल ने दिया अल्टीमेटम
डीएम आवास पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने बताया कि गुरूवार रात को आरा राजेंद्र हॉस्पिटल प्रबंधन ने ऑक्सीजन की कमी की बात बताई. प्रबंधन ने कहा है कि ऑक्सीजन की व्यवस्था कीजिए नहीं तो मरीजों को घर ले जाइए. इसके बाद जिलाधिकारी के आवास पर पहुंचकर परिजनों ने नारेबाजी करते हुए ऑक्सीजन मुहैया करवाने की मांग की.

देखें रिपोर्ट

30 कोरोना मरीजों की जान को खतरा
डीएम आवास पर हंगामा कर रहे परिजनों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से 30 कोरोना मरीजों की जान खतरे में है. वहीं, कोरोना संक्रमित आरा अतिथि गृह के केयर टेकर के भाई ने बताया कि सेवा के बदले में सरकार उसे ऑक्सीजन तक मुहैया नहीं करवा रही है. हंगामा कर रहे परिजनों ने यहां तक कह दिया कि अस्पताल में मरीज मर जाएंगे. जिलाधिकारी या तो ऑक्सीजन की व्यवस्था करें, नहीं तो गोली ही मार दें.

इसे भी पढ़ेंःबिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत

हंगामा के बाद 15 सिलेंडर की आपूर्ति
राजेंद्र हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अनिल ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर प्रशासन से कई बार मांग की जा चुकी है. लेकिन उसके बाद भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नवादा थाना के सब-इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मंडल ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर अस्पताल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाये गये हैं. लेकिन उपयोगिता को देखते हुए यह पर्याप्त नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details