आरा:जिले के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट बैठक के दौरान शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. इस दौरान छात्र संगठन और पुलिस में झड़प भी हुई. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने छात्र नेताओं पर लाठियां भांजी. जानकारी के मुताबिक सीनेट बैठक से पहले छात्र संगठनों ने हंगामा किया.
छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालयय परिसर का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि कुलपित उन्हें प्रताड़ित करते हैं.