बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा : वीर कुंवर सिंह विवि की सीनेट बैठक के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Senate meeting in Ara

छात्रों का हंगामा देखकर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई छात्र नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया.

सीनेट बैठक के दौरान बवाल
सीनेट बैठक के दौरान बवाल

By

Published : Jan 10, 2020, 2:27 PM IST

आरा:जिले के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट बैठक के दौरान शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. इस दौरान छात्र संगठन और पुलिस में झड़प भी हुई. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने छात्र नेताओं पर लाठियां भांजी. जानकारी के मुताबिक सीनेट बैठक से पहले छात्र संगठनों ने हंगामा किया.

छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालयय परिसर का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि कुलपित उन्हें प्रताड़ित करते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री बोले- समझदार हैं शिक्षक, विश्वास है मानव श्रृंखला का नहीं करेंगे बहिष्कार

छात्रों समेत पुलिसकर्मियों को आई चोट
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय के लिए पास होने वाले बजट में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया है. छात्रों का हंगामा देखकर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई छात्र नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. इस दौरान कई छात्र नेताओं समेत पुलिस के अधिकारियों को भी चोटें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details