भोजपुर: बिहार के भोजपुर मेंक्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज (Descendant Of Babu Veer Kunwar Singh) की मौत का मामला अब काफी गरमाता जा रहा है. मृतक कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह (45) की मां और बीजेपी नेत्री पुष्पा सिंह ने अत्यंत संगीन आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत बबलू की हत्या करायी गयी है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों और असामाजिक तत्वों काे जिम्मेदार ठहराया है.
साजिश में बड़े अधिकारी शामिल: पुष्पा सिंह ने आरोप लगाया कि यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रोग्राम (Union Home Minister Visit to Bihar) है. उन लोगों को लगा कि ये कुछ करेगा. इसलिए उसकी हत्या करा दी गयी. इसकी साजिश बहुत पहले से चल रही थी. इसे बार-बार झूठे मुकदमे में फंसाया जाता था, ताकि प्रतिष्ठा का हनन हो. उन्होंने डीएम, एसपी एसडीओ, डीएसपी और थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाये. पुष्पा सिंह ने कहा कि उन लोगों काे डर था कि यहां अमित शाह का कार्यक्रम है, वह कहीं घोटालों को उजागर न कर दे. पुष्पा सिंह ने कहा कि जब तक सीएम नहीं आयेंगे, तब तक मेरे बेटे की डेड बॉडी नहीं जायेगी.
ये भी पढ़ें: 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की पुलिस पिटाई से मौत! जांच के लिए SIT गठित
राज्य सरकार पर भी बरसीं:उन्होंने कहा किहमको घटना की सूचना नहीं मिली. एक मिस्ड कॉल आया था. हम बीपी के पेशेंट हैं, दवा खाकर सो गये थे. अस्पताल के एक कंपाउंडर ने फोन किया कि बबलू ने शीशा तोड़ दिया है. उसे ले जाइये. वह शराब पीये है. उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जानते थे कि ये वीर कुंवर सिंह का पोता है. उसका ऑपरेशन कराया था लेकिन अब उसे भी छीन लिया गया. अगर हमें न्याय मिलता है तभी बीजेपी-जेडीयू की सरकार कामयाब होगी. झूठा आश्वासन और कुंवर सिंह के नाम पर दिखावा गलत है.
गलत कार्यों का विरोध करता था बबलू: पुष्पा सिंह के मुताबिक हमने कहा कि जब वह शराब पीये हुए है तो थाना प्रभारी को बुलाकर उसे जेल भेजवा दो. अस्पातल में डॉक्टर ने कहा कि इसे निकालकर फेंक दो. उसका इलाज नहीं हुआ. मेरे सामने राइफल के कुंदा से मारा. वह घर आया, पानी पीया लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. बबलू यहां गलत कार्यों का विरोध करता था. वह गलत कार्यों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता था. इसीलिए उसकी हत्या की गयी.