आरा:नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रोफेसर कॉलोनी, पीर बाबा मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से शुक्रवार को लाेजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के पौत्र रूचिवर्द्धन को झांसा देकर बदमाशों ने 44 हजार रुपये उड़ा लिए. बदमाश तीन की संख्या में थे. जो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
थाना में प्राथमिकी दर्ज
इसको लेकर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. लोजपा नेता के अनुसार बैंक बिना गार्ड के ही चल रहा था. पूछने पर पता चला कि गार्ड छुट्टी पर है. ऐसे में कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है.
पचास हजार निकालने का चेक
बताया जा रहा कि शहर के हरिजी के हाता मुहल्ला निवासी लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह का खाता बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. शुक्रवार को लोजपा नेता ने अपने पौत्र रूचिवर्द्धन को बैंक से पचास हजार रुपये लाने के लिए चेक काटकर दिया था.
44 हजार रुपये लेकर फरार
छात्र ने चेक के आधार पर रुपये की निकासी कर ली थी. इस दौरान 30 से 40 साल के तीन बदमाश आ धमके. तीनों ने तीन तरफ से उसे घेर लिया. एक खुदरा मांगने लगा. दूसरा फार्म भरने के लिए बोलने लगा. तीसरे ने नीचे रुपये गिरने की बात बोलकर गुमराह कर दिया. इसके बाद झांसा देकर 44 हजार रुपये ले लिए और फरार हो गए
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद छात्र को रुपये गायब होने की जानकारी मिली. उसके हाथ में केवल 6 हजार रुपये बचे थे. जबकि वे बाकी रुपये लेकर चंपत हो गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सभी मुंह पर मास्क और गमछा लगाए हुए थे.