भोजपुरः जिले में इन दिनों चोर और लुटेरों का आतंक(Terror of Robbers) बढ़ता जा रहा है. पुलिस प्रशासन से बेखौफ ये चोर लगातार जिले के अलग-अगल जगहों पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस बार लुटेरों ने आरा में एक ज्वेलरी की दुकान(Jewelry Shop) को अपना निशाना बनाया है. लुटेरे ज्वेलरी की दुकान से 6 लाख रुपये से ज्यादा के गहने(Jewelry worth 6 lakhs) लेकर चंपत हो गए. बताया जाता है कि तीन की संख्या में आए चोरों ने सरेशाम इस घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ेंःभोजपुर में बैंक लूटने के बाद अपराधियों ने अपने ही साथी को मारी गोली
हथियार से लैस थे लुटेरे
जानकारी के अनुसार चोरों ने लूट की इस घटना को घटना को नवादा थाना इलाके के पकड़ी चौक पर अंजाम दिया है. बताया जाता है कि हथियारों से लैस लुटेरे शाम में चौक पर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की एक दुकान में घुस गए. इसके बाद उन्होंने दुकानदार और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया और दुकान में रखे सभी सोने और चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए.
पीड़ित ज्वेलर ने क्या कहा?
लूट का शिकार हुए पीड़ित ज्वेलर ने बताया कि लुटेरों ने दुकान में घुस कर दुकान के शटर को भीतर से गिरा दिया और फिर हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की. वहीं जाते-जाते लुटेरों ने दुकान के शटर को बाहर से भी बंद कर दिया. पीड़ित दुकानदार के शोर मचाने के बाद आसपास के दुकानदारों ने शटर खोला.
सीसीटीवी कुछ दिन पहले ही हुआ खराब
ज्वेलर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनके दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब हो गया था. जिसे उसने रिपेयरिंग के लिए दिया था. सरेशाम हुई लूट की इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस घटना के बाबत कैमरे के सामने कुछ भी बताने से बच रही है. इधर सरेशाम हुई लूट की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच को लूटने की हुई थी कोशिश
बताते चलें कि अप्रैल महीने में आरा के पंजाब नेशनल बैंक के एक ब्रांच को लूटने की भी कोशिश की गई थी. लेकिन लुटेरों की ये योजना गांव वालों के तेवर के आगे फेल हो गई. ग्रामीणों के तेवर देख लुटेरे दहशत में आ गए थे. जैसे ही लुटेरे पिरौटा शाखा के अंदर घुसे गांव वालों ने बैंक के मेन गेट को बंद कर दिया. इससे बदमाशों में अफरातफरी मच गई.