भोजपुर : जिले में नीतीश सरकार (Nitish Government) की 7 निश्चय योजना दम तोड़ती दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि ये महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पक्की सड़क और गली-नाली योजना कागज पर ही सिमट कर रह गई है. शहर के वार्ड 15 और 16 में दस सालों से सड़क नहीं होने की वजह से थक हार कर मोहल्लेवासी चंदा इकट्ठा कर श्रमदान से सड़क निर्माण ( Road Construction ) कराना शुरू कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : आजादी से आजतक गांव में नहीं बनी सड़क, यह सुन नीतीश बोले- कमाल है
दरअसल, वार्ड-15 और 16 में करीब 10 साल से सड़क की मांग कर रहे लोग अधिकारियों से गुहार लगाकर थक गये. अब स्थानीय लोग खुद के पैसों से सड़क बनवा कर नगर निगम और प्रशासन की मुंह पर तमाचा मारने का काम कर रहे हैं. शहर के डिफेंस कॉलोनी और फ्रेंड्स कॉलनी के नाम से इन वार्डों को जाना जाता है. पिछले एक महीने से स्थनीय मोहल्ले के लोग चंदा इकठ्ठा कर करीब 1.5 किलोमीटर का सड़क निर्माण करना शुरू कर दिए हैं.