बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सात निश्चय योजना फेल, यहां 10 साल से नहीं बनी सड़क, लोगों ने चंदा इकट्ठा कर निर्माण किया शुरू

नीतीश सरकार ( CM Nitish Kumar ) सूबे में विकास का दावा करती है. सड़कें बनाने से लेकर बिजली पहुंचाने को लेकर अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हैं, लेकिन सीएम के दावे की पोल भोजपुर जिले में खुल रही है. जहां 10 साल से सड़क नहीं बनी है. पढ़ें पूरी खबर..

6
6

By

Published : Aug 2, 2021, 1:12 PM IST

भोजपुर : जिले में नीतीश सरकार (Nitish Government) की 7 निश्चय योजना दम तोड़ती दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि ये महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पक्की सड़क और गली-नाली योजना कागज पर ही सिमट कर रह गई है. शहर के वार्ड 15 और 16 में दस सालों से सड़क नहीं होने की वजह से थक हार कर मोहल्लेवासी चंदा इकट्ठा कर श्रमदान से सड़क निर्माण ( Road Construction ) कराना शुरू कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : आजादी से आजतक गांव में नहीं बनी सड़क, यह सुन नीतीश बोले- कमाल है

दरअसल, वार्ड-15 और 16 में करीब 10 साल से सड़क की मांग कर रहे लोग अधिकारियों से गुहार लगाकर थक गये. अब स्थानीय लोग खुद के पैसों से सड़क बनवा कर नगर निगम और प्रशासन की मुंह पर तमाचा मारने का काम कर रहे हैं. शहर के डिफेंस कॉलोनी और फ्रेंड्स कॉलनी के नाम से इन वार्डों को जाना जाता है. पिछले एक महीने से स्थनीय मोहल्ले के लोग चंदा इकठ्ठा कर करीब 1.5 किलोमीटर का सड़क निर्माण करना शुरू कर दिए हैं.

देखें वीडियो

वहीं मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से हर रविवार को मोहल्ले के लोग घर-घर जा कर चंदा इकट्ठा करते हैं. बाकी पूरे सप्ताह सड़क निर्माण का कार्य धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहता है. मोहल्ले के पैसों से निर्माण हो रहा है. जिस वजह से कार्य जिस गति से होनी चाहिए उस गति से नहीं हो पा रहा है.

करीब 1 लाख 50 हजार रुपया चंदा कर सड़क निर्माण कार्यो में खर्च कर चुके है. हालांकि ईटीवी भारत से बातचीत में मोहल्लेवासी अभी भी उम्मीद में है कि नगर निगम या जिला प्रसाशन अभी से भी पहल करे तो काम चलाऊ की जगह एक अच्छी सड़क और साथ में नाला का निर्माण भी हो सकता है. वहीं, शहर के बीचो-बीच किसी मोहल्ले में 10 सालों से सड़क का निर्माण ना हो ये सरकार के विकास के दावे पर बड़ा सवाल है.

इसे भी पढ़ें : सुशासन बाबू के गृह जिला में आज तक नहीं बनी सड़क, नाव पर हो रही दुल्हन की विदाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details