बिहार

bihar

भारत बंद में परिचालन ठप, शव को ठेले से अस्पताल ले जाती दिखी पुलिस

By

Published : Feb 23, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 4:47 PM IST

सीएए और एनआरसी को लेकर भारत बंद के कारण पूरा परिचालन ठप हो गया है. आलम यह है कि शव को अस्पताल के लिए कोई सहारा तक नहीं है.

अज्ञात शव
अज्ञात शव

भोजपुर: प्रमोशन में आरक्षण की मांग के साथ-साथ सीएए और एनआरसी को लेकर भीम आर्मी पार्टी, आरजेडी समेत कई पार्टियों ने भारत बंद बुलाया है. इस भारत बंद के दौरान सड़क पर दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर देखने को मिली. शहर में एक जीआरपी जवान अज्ञात शव को ठेले के सहारे अस्पताल ले जाते दिखे.

दरअसल, भीम आर्मी पार्टी, आरजेडी, आईसा आदि संगठनों ने रविवार को भारत बंद बुलाया है. भारत बंद का सीधा असर भोजपुर सहित कई अलग-अलग जिलों के परिचालन पर पड़ा. शहर में जीआरपी पुलिस एक अज्ञात शव को ठेले के सहारे अस्पताल ले जाते दिखी.

भोजपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

GRP ने दी जानकारी
जीआरपी पुलिस के जवान आनंद कुमार ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से कटने से हुई है. हमें सूचना मिली तो हम पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. आनंद मिश्रा ने कहा कि ये कैसी इंसानीयत है कि कोई मर गया है और अस्पताल ले जाने के लिए एक गाड़ी तक नहीं है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details