भोजपुर: प्रमोशन में आरक्षण की मांग के साथ-साथ सीएए और एनआरसी को लेकर भीम आर्मी पार्टी, आरजेडी समेत कई पार्टियों ने भारत बंद बुलाया है. इस भारत बंद के दौरान सड़क पर दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर देखने को मिली. शहर में एक जीआरपी जवान अज्ञात शव को ठेले के सहारे अस्पताल ले जाते दिखे.
भारत बंद में परिचालन ठप, शव को ठेले से अस्पताल ले जाती दिखी पुलिस - एनआरसी
सीएए और एनआरसी को लेकर भारत बंद के कारण पूरा परिचालन ठप हो गया है. आलम यह है कि शव को अस्पताल के लिए कोई सहारा तक नहीं है.
![भारत बंद में परिचालन ठप, शव को ठेले से अस्पताल ले जाती दिखी पुलिस अज्ञात शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6175559-thumbnail-3x2-bhojpur.jpg)
दरअसल, भीम आर्मी पार्टी, आरजेडी, आईसा आदि संगठनों ने रविवार को भारत बंद बुलाया है. भारत बंद का सीधा असर भोजपुर सहित कई अलग-अलग जिलों के परिचालन पर पड़ा. शहर में जीआरपी पुलिस एक अज्ञात शव को ठेले के सहारे अस्पताल ले जाते दिखी.
GRP ने दी जानकारी
जीआरपी पुलिस के जवान आनंद कुमार ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से कटने से हुई है. हमें सूचना मिली तो हम पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. आनंद मिश्रा ने कहा कि ये कैसी इंसानीयत है कि कोई मर गया है और अस्पताल ले जाने के लिए एक गाड़ी तक नहीं है.