भोजपुर: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिरौटा मोड़ पर घण्टों सड़क जाम कर हंगामा किया गया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव के पास आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया गया और वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई.
भोजपुर: सड़क हदसे में किशोर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम - सड़क हादसे में किशोर की मौत
जिले में दो दिन पहले सड़क हादसे में हुए किशोर की मौत को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम किया, जिससे यातायात बाधित रहा.
दो दिनों पहले हुई थी दुर्घटना
दरसल दो दिन पहले आरा- सरैया मार्ग ओर साइकिल और मोटरसाइकिल सवार में टक्कर हो गई थी. इसमें साइकिल सवार 14 वर्षीय राजेश कुमार बुरी तरह घायल हो गया था. घायल राजेश कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया. इसके बाद पिरौटा गांव के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए और सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.
लोगों ने किया सड़क जाम
सड़क हंगामा करने से कई घण्टे तक आरा सरैया मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इसके साथ ही गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस जाने के बाद सड़क जाम को हटाया.