बक्सर:बिहार के बक्सर में सड़क दुर्घटना हुई. जिले के चौसा मोहनिया मार्ग (Accident On Chausa Mohaniya Road) पर पत्थर रोहिणीभान के समीप डंपर और बाइक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में भोजपुर के रहने वाले पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा फंसा. डंपर को फंसने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और परिजनों को इस दुर्घटना की सूचना दी. इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें:एक बाइक पर 4 सवार, सड़क हादसे में चारों की मौत, नवादा से परीक्षा देकर जा रहे थे झारखंड
मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने बताया कि पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना मिली. उसके बाद पुलिस चौसा मोहनिया मार्ग घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उनके द्वारा मृतकों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई. उसके बाद मृतक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी पहचान की गई.