बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: बाइक सवार की ऑटो से जोरदार टक्कर, 3 घायल - bhojpur

एक बाइक पर सवार होकर 3 लोग पुनपुन से जिला क्षेत्र के बिहियां बारात जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक समेत 3 लोग काफी गंभीर रुप से घायल हो गए.

बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर

By

Published : Dec 12, 2019, 8:39 AM IST

भोजपुर: जिले के कोइलवर-आरा राष्ट्रीय राज मार्ग थाना मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल का प्रथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया.

एक बाइक पर सवार थे 3 लोग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना जिले के सैदाबाद निवासी श्याम बाबू चौधरी, पताली चौधरी और सतीश चौधरी एक बाइक पर सवार होकर पुनपुन से जिला क्षेत्र के बिहियां बारात जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक समेत 3 लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कोइलवर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया और स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. घटना के संबंध में डॉक्टर ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details