भोजपुर : बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरो-बिहटा पथ पर फतेहपुर बाजार के पास शनिवार की देर रात चौरी थाना की सूमो गाड़ी और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में पुलिस वाहन (Police Van) व कार पर सवार एएसआइ, दो महिला सिपाही, दो होमगार्ड जवान, चालक, चौकीदार व आरोपित समेत 11 लोग जख्मी हो गए.
इसे भी पढ़ें : बिहटा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को कुचला, पिता की मौके पर मौत, पुत्र की हालत गंभीर
सूमो में सवार घायलों का इलाज सहार व पीरो पीएचसी में कराया जा रहा है. कार पर सवार तीन अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं. इन तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. हादसे में चौरी थाना के सूमो वाहन पर सवार एएसआइ मो.अली खां, दो महिला सिपाही सीमा कुमारी, नीलम कुमारी, दो होमगार्ड जवान वीरेंद्र सिंह, सुधारक सिंह, चालक सिपाही श्याम कुमार पासवान, चौकीदार वीरेंद्र सिंह एवं गिरफ्तार आरोपित डेगोडीहरी गांव निवासी कौशल सिंह को चोटें आई हैं.