बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में सड़क हादसाः ब्रेकर के कारण आपस में टकरायी दाे बाइक, एक ही परिवार के तीन लाेगाें की मौत - आरा सड़क हादसे में तीन की मौत

आरा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हाे गयी (Three killed in Ara road accident).जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियां गांव के समीप टोल प्लाजा के पास यह दुर्घटना घटी. ब्रेकर के कारण दाे बाइकाें के आपस में टकराने से हादसा हुआ.

Road Accident
Road Accident

By

Published : Sep 12, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 10:18 PM IST

आराः भोजपुर जिले के जगदीशपुर में दाे बाइक की टक्कर में पांच वर्षीय बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हाे गयी (Three killed in road accident Ara). घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देव टोला टोल टैक्स के समीप हुई. सड़क हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के शिकार लाेग एक ही परिवार के हैं. वे एक श्राद्ध कर्म में शामिल हाेने के बाद लौट रहे थे. रास्ते में ब्रेकर आने के कारण ब्रेक लगाने पर दाेनाें बाइक आपस में टकरा गयी.

इसे भी पढ़ेंःभोजपुर में स्कूल से लौटते समय चार छात्र सोन नदी में डूबे, दो की मौत

घायल का इलाज करते डॉक्टर.

मृतकों में बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र स्थित गरहथा खुर्द गांव निवासी विकास कुमार की 30 वर्षीया पत्नी दामिनी देवी, उनका छोटा भाई सोनू कुमार एवं पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडीह गांव निवासी उनके साढ़ू का लड़का संजय कुमार शामिल है. दुर्घटना में आर्यन कुमार, मंटू कुमार और नंदनी देवी गंभीर रूप से घायल हाे गये. इन सभी को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

श्राद्ध कर्म से लौट रहे थे सभीः बताया जा रहा है कि सभी लोग आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव में एक श्राद्ध कर्म में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक ब्रेकर आ गया. जहां ब्रेक लगाने क्रम में दोनों बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई. हादसे में दामिनी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू कुमार प्रसाद और संजय कुमार की मौत आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज के दौरान हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है.

ब्रेकर के कारण हुआ हादसाः सोमवार की दोपहर एक बाइक पर विकास कुमार की पत्नी दामिनी देवी, उनका भाई सोनू कुमार, उनका पुत्र आर्यन कुमार और उनके साढ़ू का लड़का संजय कुमार सवार थे. सोनू बाइक चला रहा था. जबकि दूसरे बाइक पर उनके साढ़ू की पत्नी नंदनी देवी, उनका चचेरा भाई धुरान प्रसाद एवं उनके पिता सुदामा प्रसाद सवार थे. चचेरा भाई धुरान बाइक चला रहा था. उसी दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देव टोला गांव स्थित न्यू टॉल टैक्स के समीप अचानक ब्रेकर आ गया. जहां ब्रेक लगाने क्रम में दोनों की बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई.

Last Updated : Sep 12, 2022, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details