आरा: लोकसभा चुनाव से पहले नेता चुनावी मोड में आ गए हैं. सभी अपने क्षेत्र की जनता का मन जीतने की कवायद में जुटे हैं. भोजपुर सांसद आर के सिंह भी लोगों की शिकायत सुनने आनंदनगर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी उपलब्धियों की जानकारी साझा की. साथ ही उन्होंने कई योजनाएं शुरु करने का आश्वासन दिया.
चुनावी मोड में माननीय, सासंद आर के सिंह पहुंचे भोजपुर, लोगों की सुनी शिकायतें - MP
सांसद आर के सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र आनंदनगर पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों की शिकायत सुनी. चुनावों से पहले सभी नेता अब चुनावी मोड में आ गए हैं
अपनीजनता के साथ नहीं किया कोई भेदभाव
सासंद ने कहा कि हम पहले भी योजनाएं देते रहे हैं और आगे भी देंगे. हम दूसरे नेताओं की तरह नही हैं. वोट के लिए काम करने वालों में हम नहीं हैं. हमने कभी अपना जनता के साथ कोई भेदभाव नहीं किया. हमे भ्रष्टाचारियों, अपराधियों से नफरत है. जनता सब हमारी अपनी है.
जनता भी नजर आई अपने सांसद से संतुष्ट
वहीं क्षेत्र की जनता भी अपने सांसद से संतुष्ट नजर आई. लोगों ने कहा कि सांसद ने अपने क्षेत्र में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई है. जनता को उनसे अब भी बहुत उम्मीदें है. वे जहां भी जाते है, वहां जनता के लिए समर्पित होकर काम करते है.