बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा जंक्शन पर फहराया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने किया झंडोत्तोलन - 100 feet high tricolor

ऊर्जा राज्यमंत्री राजकुमार सिंह ने कहा कि कोइलवर सोन नदी पर बन रहे नव निर्मित पुल का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. आरा स्टेशन पर राजधानी या सम्पूर्ण क्रांति दोनो में से किसी एक ट्रेन के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 17, 2019, 6:22 PM IST

आरा: रविवार को आरा रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. स्थानीय सांसद और केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उनके साथ दानापुर के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव प्रयास जारी
तिरंगे की शान में सांसद और केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है. तिरंगे को हम सलाम करते हैं. हमें गर्व होना चाहिए कि हम भारत देश के रहने वाले हैं. हमें मातृभूमि से प्यार है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. फोर लेन का काम भी तेजी से हो रहा है. उन्होंने आरा स्टेशन के साथ-साथ बिहिया और कुल्हड़िया स्टेशन के विकास की भी बात कही.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्पेशल ट्रेन से आरा पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री और डीआरएम
इस मौके पर ऊर्जा राज्यमंत्री राजकुमार सिंह ने कहा कि कोइलवर सोन नदी पर बन रहे नव निर्मित पुल का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. आरा स्टेशन पर राजधानी या सम्पूर्ण क्रांति दोनो में से किसी एक ट्रेन के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी. कार्यक्रम के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री और डीआरएम स्पेशल ट्रेन से आरा पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details