भोजपुर: जिले में शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी ने जुलूस मार्च निकाल कर कृषि कानून का विरोध किया. वहीं जिले के आरा शहर में जाप कार्यकताओं के ने बाजार मे दुकानों को बंद कराया. इस दौरान जाप के कार्यकर्ताओं ने काफी उपद्रव भी मचाया.
भोजपुर: कृषि कानून का विरोध कर रहे राजद कार्यकर्ताओं ने दुकान में की तोड़फोड़ - bhojpur
जन अधिकार पार्टी ने जुलूस मार्च निकाल कर कृषि कानून का विरोध किया. वहीं जिले के आरा शहर में जाप कार्यकताओं के ने बाजार मे दुकानों को बंद कराया.
शहर के नवादा में छोटे से मॉल को बंद कराने के दौरान जाप कार्यकताओं ने मॉल के बाहरी शिशे पर डंडा चलाते हुए देखा गया. इस दौरान पुलिस बल के साथ नोकझोंक भी हुई. बाद में पुलिस ने मौके पर काबू पा लिया.
नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों पर किया जुल्म
इस मौके पर जाप जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि किसान कानून लाकर नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों पर जुल्म किया है. इस कानून को केंद्र सरकार को वापस लेना ही होगा. वहीं उपद्रव के मामले में जाप जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जाप पार्टी शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही है.