भोजपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद राजद समर्थकों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है. आरा के जीरो माइल के समीप चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नाराज राजद समर्थकों ने बीच सड़क पर आगजनी कर चक्का जाम कर दिया.
घंटों बाधित रहा एनएच-30
सड़क पर राजद के समर्थकों द्वारा जाम लगाए जाने की वजह से एनएच-30 आरा-मोहनिया व आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर घंटों यातायात ठप रहा. जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम कर रह आक्रोशित राजद समर्थकों ने चुनाव आयोग मुर्दाबाद व मोदी-नीतीश मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.
मौके पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस
वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद राजद समर्थक वहां से भाग खड़े हुए. बहरहाल जब इस मामले की वजह जानने की कोशिश की गई तो राजद समर्थकों ने कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची हंगामा कर रहे आरजेडी समर्थक भाग खड़े हुए.
सड़क जाम चुनाव में गड़बड़ी को लेकर राजद समर्थकों द्वारा किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद जहां एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है, वहीं मतगणना में गड़बड़ी को लेकर लागातार महागठबंधन का शीर्ष नेतृत्व बयानबाजी कर रहा है.