भोजपुर:जिले के कोईलवर सोन नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल का एक लेन बनकर तैयार हो गया है. जिसका उद्घाटन आज सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे. हालांकि इस मौके पर कोईलवर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरा सांसद आरके सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
भोजपुर: पुल उद्घाटन समारोह में RJD विधायक को नहीं मिला निमंत्रण, कार्यकर्ताओं में रोष - कोईलवर पुल का उद्घाटन
भोजपुर में कोईलवर पुल के उद्घाटन समारोह में राजद विधायक को निमंत्रण नहीं मिलने से लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसकी घोर निंदा की है.
लोगों में गुस्सा
एनएचआई के द्वारा जारी निमंत्रण पत्र में स्थानीय राजद विधायक किरण देवी का नाम निमंत्रण पत्र में नहीं होने से राजद के कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घोर निंदा की है. हालांकि एनडीए के बड़हरा विधायक का नाम कार्ड पर अंकित है. लेकिन संदेश विधायक के नाम नहीं होने से लोगों में गुस्सा व्याप्त है.
आरके सिंह ने किया था शिलान्यास
1.528 किलोमीटर लंबे इस पुल का शिलान्यास 22 जुलाई 2017 को आरा के सांसद आरके सिंह ने किया था. वहीं इस नए पुल का नाम महान गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह सेतु रखा गया है. जिसका उद्घाटन आज कोइलवर में 11:30 बजे होना है.