बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद नेता हत्याकांड के आरोपी की 24 घंटे के अंदर होगी गिरफ्तारी: डीएसपी पंकज रावत - राजद नेता हत्याकांड

भोजपुर में युवा राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है.

RJD leader shot dead
RJD leader shot dead

By

Published : Dec 24, 2020, 8:07 PM IST

भोजपुर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिले में राजद के एक युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया.

वहीं, लेकिन अबतक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि राजद नेता को किस कारण से और किसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद शव के साथ परिजन और समर्थक आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को बाधित कर दिए. वहीं, शव को सड़क से हटाने और यातायात बहाल कराने के लिए आरा सदर डीएसपी परिजनों को समझा-बुझा कर सड़क पर परिचालन को बहाल करवाए.

देखें वीडियो

परिजनों को दिया आश्वासन
'अगले 24 घंटे के अंदर सबूत के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मृतक का कोई नजदीकी इंसान ही फोन कर के बुलाया और उसका हत्या करवाया है. इसलिए बहुत कम समय में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.'- पंकज रावत, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details