भोजपुरः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है. वहीं, लोगों को बेवजह अपने घरों से बाहर निकलना सख्त मना है. ऐसे में जो रिक्शा चालक हैं. जो रोज कमाते थे और रोज खाते थे. उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है. लोगों भूखे पेट सोने को मजबूर है.
भोजपुरः लॉक डाउन के कारण रिक्शा चालकों के सामने भुखमरी की स्थिती - bihar latest news
इस संबंध में जब रिक्शा चालक से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि घर में खाने के लाले पड़े है. सरकार हर संभव वादे का दावा कर रही है. पर धरातल पर हमें कुछ सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. जिसके बाद कभी-कभी हम मजबूरी में रिक्शा लेकर बाजार में निकलते भी हैं तो पुलिस वाले मारकर भगा देते है.
![भोजपुरः लॉक डाउन के कारण रिक्शा चालकों के सामने भुखमरी की स्थिती bhojp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6780272-thumbnail-3x2-bhoj.jpg)
रिक्शा चालक परेशान
वहीं, इस संबंध में जब रिक्शा चालक से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि घर में खाने के लाले पड़े है. सरकार हर संभव वादे का दावा कर रही है. पर धरातल पर हमें कुछ सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. जिसके बाद कभी-कभी हम मजबूरी में रिक्शा लेकर बाजार में निकलते भी हैं तो पुलिस वाले मारकर भगा देते है.
परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न
वहीं, रिक्शा चालक ने बताया कि लॉक डाउन से पूर्व 200 से 300 रुपये प्रतिदिन कमाई हो जाती थी. पर जब से लॉक डाउन हुआ है. घर मे खाने के लाले पड़ गए हैं. अब तो एक टाइम ही खाना नसीब होता है. बस अब तो भगवान पर विश्वास है कि जल्द से जल्द कोरोना जैसी महामारी से हमें मुक्ति मिले. जिससे हमारा घर परिवार चलता रहे.