भोजपुर: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग एक्शन (Vigilance department in Action) में हैं. भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने भोजपुर में एक बड़ी कार्रवााई की है. राजस्व विभाग के रिश्वतखोर कर्मचारी को रिश्वत के 50 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है. उसने एक व्यक्ति से जमीन का म्यूटेशन कराने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत (Demanded Bribe for Land mutation in Bhojpur) मांगी थी.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के पूर्व DTO के 4 ठिकानों पर EOU छापा, आरा के पैतृक आवास से कागजात जब्त
इस बात की जानकारी देते हुए निगरानी डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि गिरफ्तार राजस्व कर्मी वीरेंद्र पासवान ने जगदीशपुर प्रखंड के बभनियाव (Bhaniyav of Jagdishpur Block) निवासी लालजी सिंह से तीन कट्ठा से ज्यादा जमीन का म्यूटेशन करने के एवज में 50 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे थे. इसकी जानकारी जमीन के मालिक ने निगरानी को 5 दिन पहले दी थी.