भोजपुर: लॉकडाउन से गरीब और दैनिक मजदूरों के सामने भुखमरी के हालात उत्पन्न हो गए हैं. इसको देखते हुए सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं, भोजपुर में एक रिटायर्ड शिक्षक ने गरीब और मजदूरों को राशन का वितरित किया.
भोजपुर में रिटायर्ड शिक्षक ने जरूरतमंदों के बीच बांटी राशन सामग्री
भोजपुर के कोइलवर प्रखंड में जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया. क्षेत्र के एक रिटायर्ड शिक्षक गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं.
भोजपुर के कोइलवर प्रखंड के चंदा पंचायत में शोभेकान्त पांडेय नाम के एक रिटायर्ड शिक्षक गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने सेलिब्रेटिंग लाइफ के सौजन्य से 211 जरूरतमंदों को दस किलो चावल, ढाई किलो आटा, एक किलो दाल, मसाला, तेल और बिस्किट वितरित किया. इस मौके पर शोभेकान्त पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद उत्पन्न हुए संकट से आम से लेकर खास तक परेशान हैं. साथ ही स्थानीय गरीब लोगों को मजदूरी नहीं मिल रही है. ऐसे में इनके घर में दोनों शाम चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है.
'जरूरतमन्दों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है'
मौके पर उपस्थित जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उत्पन्न हुए संकट से निपटने के लिए जरूरतमन्दों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है. कोरोना से बचने के लिए हम सभी को मास्क का हमेशा प्रयोग करना होगा और सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा. वहीं, इस कार्य को क्षेत्र के लोगों ने सराहनीय बताया.