बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर के आंगन में अकेली बैठी थी महिला, छत से गोली चलाकर रिटायर्ड फौजी ने उतारा मौत के घाट - murder in land dispute

भोजपुर में एक रिटायर्ड फौजी ने जमीन हड़पने की नीयत से पड़ोस की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है.

Retired Army killed woman
Retired Army killed woman

By

Published : Aug 5, 2021, 10:59 PM IST

आरा: भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के ढकनी गांव में एक रिटायर्ड फौजी ने अपने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर महिला की हत्या (Murder of Woman) कर दी. बताया जाता है कि जमीन हड़पने के नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Crime in Bihar: भोजपुर में टूट रहे आपराधिक घटनाओं के रिकॉर्ड, 7 महीने में 64 लोगों की हत्या

मृतक महिला चिंता देवी राधेश्याम सिंह की पत्नी थी. परिजनों ने बताया कि शाम के करीब चार बजे महिला अपने घर के आंगन में अकेली बैठी हुई थी, उसी समय रिटायर्ड फौजी संतोष कुमार सिंह ने अपनी छत पर चढ़कर लाइसेंसी राइफल से महिला पर गोली चला दी.

गोली महिला के बाएं हाथ को छेदते हुए छाती में लगी. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहा राधेश्याम अपने घर की ओर दौड़ा. आकर देखा तो आंगन में पत्नी की लाश पड़ी हुई थी.

परिजनों ने घटना की सूचना फौरन चौरी थाना को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

इस मामले में मृतका महिला के पति राधेश्याम के फर्द बयान पर रिटायर्ड फौजी संतोष कुमार सिंह पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime: मंदिर परिसर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

मृतक के पति राधेश्याम सिंह ने बताया कि आरोपी संतोष हर समय शराब के नशे में रहता है. उसने कई बार मेरे दरवाजे पर बंधी गाय-भैंस को भी खोल कर भगा देता है. रिटायर्ड फौजी चाहता है कि हम सब यह जमीन छोड़कर कहीं दूसरी जगह चले जाएं.

मृतक महिला की पांच बेटियां और एक बेटा है. जिसमें से तीन बेटियों और बेटे बसंत कुमार की शादी हो चुकी है. घटना के बाद से उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details