बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: बीएड परीक्षा को लेकर अब्दुल बारी पुल पर रोका गया मरम्मती कार्य

जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर मंगलवार 22 सितंबर को बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए सीईटी-बीएड की परीक्षा के मद्देनजर कोइलवर पुल के 1 लेन की मरम्मत कार्य को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है.

bhagalpur
भोजपुर

By

Published : Sep 22, 2020, 5:47 PM IST

भोजपुर: हावड़ा-दिल्ली को जोड़ने वाले कोइलवर के अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन में 15 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुल की मरम्मती का कार्य शुरू हो गया. खराब हुए क्रॉस गार्टर को बदला जा रहा है. हालांकि इस मंगलवार को पुल पर मरम्मती का कार्य नहीं हुआ.

जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर मंगलवार 22 सितंबर को बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए सीईटी-बीएड की परीक्षा के मद्देनजर कोइलवर पुल के 1 लेन की मरम्मत कार्य को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है. बता दें कि बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए मंगलवार को जिले के कुल 17 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. ऐसे में आवागमन के मार्गो पर सामान्य से काफी अधिक संख्या में वाहनों का परिचालन होने की संभावना थी. इसको देखते हुए परीक्षार्थियों और आम नागरिकों के हित में यातायात को सुगम और सुचारु रखने के लिए आज पुल का मरम्मती का कार्य रोक दिया गया है. बता दें कि मरम्मती कार्य प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को कुल 12 दिनों के लिए दिन में 10 घंटे तक होगा. इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मरम्मती कार्य होगा.

इन दिनों होगा मरम्मती कार्य:-
15-09- 2020 मंगलवार
18-09- 2020 शुक्रवार
22-09- 2020 मंगलवार
25-09-2020 शुक्रवार
29-09-2020 मंगलवार
02-10- 2020 शुक्रवार
06-10-2020 मंगलवार
09-10- 2020 शुक्रवार
13-10-2020 मंगलवार
16-10-2020 शुक्रवार
20-10-2020 मंगलवार
23-10- 2020 शुक्रवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details