भोजपुर: हावड़ा और दिल्ली को जोड़ने वाला कोईलवर का अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन में 15 सितंबर से मरम्मती कार्य शुरू किया गया है. यह कार्य प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा. हालांकि बीते मंगलवार को बीएड की परीक्षा होने के कारण पुल पर मरम्मती कार्य नहीं किया गया, लेकिन शुक्रवार से कार्य को पुनः शुरू किया गया.
भोजपुरः कोईलवर पुल पर शुरू हुआ मरम्मत कार्य, उत्तरी लेन में आवागमन बाधित - अब्दुल बारी पुल भोजपुर
पुल पर मरम्मत कार्य 15 सितंबर से शुरू किया गया है. प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को कार्य किया जाएगा. मरम्मत कार्य सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और 10 दिनों में पूरा कर लेना का लक्ष्य रखा गया है.
b
10 दिनों तक चलेगा मरम्मत कार्य
पुल के सड़क मार्ग में खराब हुए क्रॉस गार्टर को बदला जा रहा है. जिस कारण पुल के उत्तरी लेन में आवागमन बाधित है. मरम्मती कार्य प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कुल 12 दिनों के लिए दिन में 10 घंटे तक हो किया जा रहा है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मरम्मती कार्य किया जा रहा है.
इन दिनों होंगे मरम्मत कार्यः
- 15-09- 2020 मंगलवार
- 18-09- 2020 शुक्रवार
- 22-09- 2020 मंगलवार
- 25-09-2020 शुक्रवार
- 29-09-2020 मंगलवार
- 02-10- 2020 शुक्रवा
- 06-10-2020 मंगलवार
- 09-10- 2020 शुक्रवार
- 13-10-2020 मंगलवार
- 16-10-2020 शुक्रवार
- 20-10-2020 मंगलवार
- 23-10- 2020 शुक्रवार