बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: अब्दुल बारी पुल पर मरम्मती कार्य किया गया शुरू

प्रोजेक्ट इंचार्ज बीके झा ने बताया कि पुल मरम्मती के काम के लिए 12 दिनों का टाइम मिला है, जिसमें सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मरम्मती कार्य चलेगा. इस दौरान पुल के जंक लग चुके गार्टरों को बदला जा जाएगा.

Bhojpur
अब्दुल बारी पुल पर मरम्मती कार्य किया गया शुरू

By

Published : Sep 15, 2020, 11:07 PM IST

भोजपुर:जिले के लाइफलाइन कहे जाने वाले कोइलवर के अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन में मंगलवार से मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है. बात दें, इस बार 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुल के उत्तरी लेने में मरम्मती का कार्य किया जाएगा.

पुल मरम्मती का काम शुरू होने से लोगों को होगी परेशानी

बता दें कि अब्दुल बारी पुल में मरम्मती कार्य शुरु होने से आरा से पटना और पटना से आरा की तरफ आने वाले वाहनों की पुल पर लंबी कतार लग गई है, हालांकि जिले से आई पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कोइलवर पुल पर की गई है, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

अब्दुल बारी पुल पर मरम्मती कार्य किया गया शुरू

12 दिनों तक चलेगा पुल मरम्मती का काम

वहीं, मरम्मती कार्य प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को कुल 12 दिनों के लिए दिन में 10 घंटे तक होगा. इस दौरान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मरम्मती कार्य होगा. वही जब इस संबंध में प्रोजेक्ट इंचार्ज बीके झा से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि 12 दिनों का टाइम मिला है, जिसमें सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मरम्मती कार्य चलेगा. इस दौरान पुल के जंक लग चुके गार्टरों को बदला जा जाएगा.

इन इन दिनों होगी मरम्मती कार्य:-

तारीख दिन
15-09- 2020 मंगलवार
18-09- 2020 शुक्रवार
22-09- 2020 मंगलवार
25-09-2020 शुक्रवार
29-09-2020 मंगलवार
02-10- 2020 शुक्रवार
06-10-2020 मंगलवार
09-10- 2020 शुक्रवार
13-10-2020 मंगलवार
16-10-2020 शुक्रवार
20-10-2020 मंगलवार
23-10- 2020 शुक्रवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details