भोजपुर: अब्दुल बारी पुल पर मरम्मती कार्य किया गया शुरू - Bhojpur District Police
प्रोजेक्ट इंचार्ज बीके झा ने बताया कि पुल मरम्मती के काम के लिए 12 दिनों का टाइम मिला है, जिसमें सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मरम्मती कार्य चलेगा. इस दौरान पुल के जंक लग चुके गार्टरों को बदला जा जाएगा.
अब्दुल बारी पुल पर मरम्मती कार्य किया गया शुरू
By
Published : Sep 15, 2020, 11:07 PM IST
भोजपुर:जिले के लाइफलाइन कहे जाने वाले कोइलवर के अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन में मंगलवार से मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है. बात दें, इस बार 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुल के उत्तरी लेने में मरम्मती का कार्य किया जाएगा.
पुल मरम्मती का काम शुरू होने से लोगों को होगी परेशानी
बता दें कि अब्दुल बारी पुल में मरम्मती कार्य शुरु होने से आरा से पटना और पटना से आरा की तरफ आने वाले वाहनों की पुल पर लंबी कतार लग गई है, हालांकि जिले से आई पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कोइलवर पुल पर की गई है, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
अब्दुल बारी पुल पर मरम्मती कार्य किया गया शुरू
12 दिनों तक चलेगा पुल मरम्मती का काम
वहीं, मरम्मती कार्य प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को कुल 12 दिनों के लिए दिन में 10 घंटे तक होगा. इस दौरान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मरम्मती कार्य होगा. वही जब इस संबंध में प्रोजेक्ट इंचार्ज बीके झा से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि 12 दिनों का टाइम मिला है, जिसमें सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मरम्मती कार्य चलेगा. इस दौरान पुल के जंक लग चुके गार्टरों को बदला जा जाएगा.