बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर के लाइफलाइन अब्दुल बारी पुल की मरम्मत शुरू, टाइम टेबल के साथ होगा कंस्ट्रक्शन - बिहार में पुलों की मरम्मत

कोइलवर के अब्दुल बारी पुल का मरम्मत कार्य फिर से शुरू किया गया है. इसके लिए हफ्ते के दो दिन निर्धारित किए गए हैं. ताकि जाम की समस्या से लोगों को सहूलियत मिल सके.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jan 5, 2021, 6:41 PM IST

भोजपुर :जिले की लाइफलाइन कहे जाने वाले कोइलवर के अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन में एक बार फिर से मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है. इस बार 5 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को पुल के उत्तरी लेने में मरम्मती का कार्य होगा.

मंगलवार को शुरू हुए पुल मरम्मती कार्य के लिए दो दिन निर्धारित किए गए हैं ताकि राहगीरों को राहत मिल सके. मरम्मती कार्य के चलते जाम ना लगे इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है. इस अवधि में 9 दिनों में 10 घंटे तक होगा. इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मरम्मती कार्य किया जाएगा. पूरी जानकारी प्रोजेक्ट इंचार्ज बीके सिंह देते हुए कहा कि पुल के जंगनुमा गार्टर बदले जाएंगे.

हफ्ते में दो दिन चलेगा कंस्ट्रक्शन

इन दिनों होगा मरम्मती कार्य

  • 05-01-2021 मंगलवार
  • 08-01- 2021 शुक्रवार
  • 12-01- 2021 मंगलवार
  • 15-01-2021 शुक्रवार
  • 19-01-2021 मंगलवार
  • 22-01- 2021 शुक्रवार
  • 26-01-2021 मंगलवार
  • 29-01- 2021 शुक्रवार
  • 02-02 -2021 मंगलवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details