बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur News: सर्पदंश के बाद युवती के साथ सांप लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, बोरे से निकला सांप तो मची अफरा-तफरी - Bihar News

आरा सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक विषेला सांप इमरजेंसी वार्ड में घुमने लगा. सांप को देख डॉक्टर, कर्मचारी और मरीज वहां से भाग खड़ा हुए. बाद सुरक्षाकर्मियों ने सांप को मार दिया. तब सभी अस्पताल पहुंचे. एक युवती को सांप काट लिया था. उसके परिजन युवती के साथ सांप भी पकड़कर ले आए थे, जो अस्पताल में बोरी से निकल गया. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुर में सर्पदंश से युवती की मौत
भोजपुर में सर्पदंश से युवती की मौत

By

Published : Aug 7, 2023, 2:11 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपार में एक युवती को सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसके परिजन सांप को पकड़ लिया और युवती को लेकर आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में जिंदा सांप देख डॉक्टरों और वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. डॉक्टर व अन्य स्टाफ इमरजेंसी वार्ड छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- सांप के साथ सर्पदंश से पीड़ित युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, फिर हुआ कुछ ऐसा

सांप लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन: सुरक्षाकर्मियों द्वारा सांप को मारने के बाद इमरजेंसी में डॉक्टर व मरीज वापस आये. घटना आज अहले सुबह की है. दरसल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दरियापुर के रहने वाले कृष्णा साह के 20 वर्षीय पुत्री को सांप काट लिया. जिसके बाद परिजन युवती के साथ सांप को भी सदर अस्पताल लेते आये. जहां एक तरफ युवती को डॉक्टर देखने में लग गए.

अस्पताल में घुमने लगा सांप: दूसरी तरफ बोरा में रखा सांप बाहर निकल कर चलने लगा और मौके पर मौजूद लोगों को काटने की कोशिश करने लगा. इसके बाद सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड में भगदड़ मच गई. इलाज में लगे डॉक्टर, स्टाफ और मरीज सभी अस्पताल छोड़कर भागने लगे. थोड़ी देर बाद सदर अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सांप को लाठी-डंडे से पीटकर मार दिया.

इलाज के दौरान युवती की मौत: जबतक अस्पताल का माहौल शांत हुआ तबतक युवती की भी मौत हो चुकी थी. मृत युवती के पिता कृष्णा साह ने बताया कि सुबह में उनकी बेटी सो कर उठी और घर का मुख्य दरवाजा खोलने गई. इसी दौरान वहां मौजूद सांप ने काट लिया. जिसके बाद हम लोग इसे सदर अस्पताल ले आये और साथ में सांप भी लेते आए की डॉक्टर सांप को देख जहर का अंदाजा लगा लें

"सुबह में बेटी सो कर उठी और घर का मुख्य दरवाजा खोलने गई. इसी दौरान वहां मौजूद सांप ने काट लिया. जिसके बाद हम लोग इसे सदर अस्पताल ले आये और साथ में सांप भी लेते आए की डॉक्टर सांप को देख जहर का अंदाजा लगा लें. लेकिन सांप बोरी से बाहर निकल गया. जब सांप को पकड़े थे उस समय मारने का मौका नहीं मिला, क्योंकि बेटी की हालत लगातार खराब हो रही थी."- कृष्णा साह, मृत युवती के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details