भोजपुर: कोरोना काल में अपराधियों का कहर जारी है. ताजा मामला जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के पुराना हरिपुर गांव का है. जहां पहले हुए एक झगड़े की रंजिश के कारण बदमाशों ने उप मुखिया के चचेरे भाई की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
भोजपुर: उप मुखिया के चचेरे भाई की हत्या, इलाके में दहशत - विवाद में एक की हत्या
अपराधियों ने भोजपुर में आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने पुरानी रंजिश में उप मुखिया के चचेरे भाई की हत्या कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक पुराना हरिपुर गांव निवासी सत्यनारायण महतो का 45 वर्षीय पुत्र बृज किशोर महतो बताया जाता है. बृज किशोर महतो सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अपने खेत में जाने के लिए निकला था. लेकिन, रात तक वापस अपने घर नहीं लौटा. बाद में परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. मंगलवार अहले सुबह गांव के ही पूरब सोन नदी के पास एक गड्ढे से उसका शव बरामद हुआ.
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. मृतक के पुत्र ने बताया कि लगभग 25 दिन पहले उनके चचेरे चाचा और उप मुखिया नंद किशोर महतो से गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. उसी रंजिश में उसके पिता की हत्या की गई है और शव को फेंका गया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल मे भेज दिया है. आगे की छानबीन जारी है.