भोजपुर: जिले के बिहिया प्रखंड में एफसीआई के गोदाम की तरफ से राशन डीलर्स को कम राशन दिए जाने पर आक्रोश है. डीलर्स का कहना है कि 50 किलो के बोरे में मात्र 44-45 किलो ही अनाज रहता है, जो कि प्रति क्विंटल 6 से 7 किलो कम हो जाता है.
भोजपुर: FCI गोदाम से कम राशन मिलने पर डीलरों ने किया हंगामा, बोले- घर से करना पड़ता है पूरा - FCI Godown
डीलर मार्तण्ड सिंह ने कहा कि कई महीनों से हमें कम राशन दिया जा रहा है, जिस कारण इसकी भारपाई हमें अपने घर से करनी पड़ती है.
bhojpur
बिहिया के प्रखंड चक्वथ पंचायत और कमरियाव पंचायत के डीलरों ने एफसीआई गोदाम पर कम राशन देने का आरोप लगाया है. डीलर मार्तण्ड सिंह ने कहा कि कई महीनों से हमें कम राशन दिया जा रहा है, जिस कारण इसकी भारपाई हमें अपने घर से करनी पड़ती है.
एमओ ने झाड़ा पल्ला
कई बार इसकी शिकायत भी की गई लेकिन परिणाम हमेशा शून्य ही रहा. वहीं, जब इस संबंध में एमओ आरती देवी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम क्या कहें आप वरीय अधिकारियों से बात करिये.
Last Updated : Apr 25, 2020, 1:17 PM IST