भोजपुर: पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है. यह बीमारी वैश्विक महामारी का रुप ले चुका है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉक डाउन से गुजर रहा है. हालांकि, इस दौरान गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूरों के सामने भुखमरी की नौबत आ रही है. जिसे दूर करने के लिए जिले में सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं.
विपदा की घड़ी में कोइलवर प्रखंड अंतर्गत मथुरापुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति रंजन सिंह गरीबों की मदद कर रहे हैं. पंचायत के विभिन्न गांवों में सेनेटाइजर, साबुन और मास्क का वितरण कर रहे हैं. इसके अलावा जगह-जगह सेनिटाइजेशन भी करवा रहे हैं. दूसरी तरफ लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुक भी कर रहे हैं. पूर्व पंचायत समिति ने लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने का अनुरोध भी किया है.