बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव में जुटा रेलवे, रोजाना स्टेशन पर किया जाएगा सेनेटाइजेशन - bhojpur news

कोरोना वायरस को लेकर भोजपुर स्टेशन पर सेनटाइजेशन किया जा रहा है. रेल प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह सतर्क है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Mar 16, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 5:32 PM IST

भोजपुर: कोरोना वायरस को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. रेलवे ने भी इसको लेकर सोमवार से अभियान छेड़ दिया है. आरा जंक्शन की प्रमुख जगहों को रोजाना सेनटाइजेशन किया जा रहा है. रेलवे स्वास्थ्य विभाग की टीम आरा जंक्शन में उन जगहों पर, जहां यात्रियों के हाथ लगते हैं, उस पर दवा का छिड़काव कर सेनेटाइजेशन करने का काम कर रही है. कोरोना को लेकर रेलवे अपने स्तर पर पूरी सतर्कता बरत रहा है.

इसके साथ ही रेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन पर विशेष जागरूकता काउंटर बनाने की बात कही जा रही है. जंक्शन पर पर्चे बांटने के साथ ही अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

सेनेटाइजेशन के साथ होगा जागरूकता शिविर
रेलवे के स्टेशन मैनेजर बीके पांडेय ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि अब आरा जंक्शन पर सेनेटाइजेशन के साथ जागरूकता शिविर का भी आयोजन होगा, ताकि यात्रियों को इससे बचने के सही-सही उपाय बताया जा सके. उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया की अफवाह से बचना चाहिए.

Last Updated : Mar 16, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details