भोजपुर: रेलवे फाटकों के पास राहगीर आए दिन सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. फाटक बंद होने के बावजूद लोग रेलवे गुमटी क्रॉस करने से बाज नहीं आ रहे. जान जोखिम में डाल कर पैदल और बाइक सवार रेलवे फाटक को पार कर रहे हैं.
आरा में खुलेआम उड़ रही रेलवे नियमों की धज्जियां - Safety standards not followed at railway gates
आरा में स्थानीय रेलवे के सुरक्षा नियमों को धता बताकर फाटक बंद होने के बावजूद भी लोग पार कर रहे हैं.
आए दिन रेल से होने वाले हादसे में लोगों की मौत होने के बाद भी आरा के लोगों में कोई सुधार नहीं हो रहा है. हादसों से सबक लेना तो दूर लोग खुद हादसों को न्योता दे रहे हैं. रेलवे स्टेशन के समीप पूर्वी रेल फाटक आरा शहर को दोनों छोर से जोड़ने का काम करता है. जिसकी वजह से रेलवे फाटक बंद होने के बाद मिनटों में गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है. ऐसी परिस्थिति में लोग फाटक खुलने से पहले ही क्रॉस करना शुरू कर देते हैं.
वहीं, फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारी विनोद कुमार ने इस बाबत कहा कि वे कई बार राहगीरों को बंद फाटक के नीचे से गुजरने को लेकर मना कर चुके हैं. लेकिन लोग जल्दबाजी में निकल जाया करते हैं. जिससे हादसे की आशंका हर पल बनी रहती है.