आरा:बिहार के भोजपुर में शादी समारोह में नाच के दौरान गोलीबारीहुई है. घटना कृष्णगढ़ ओपी के जगतपुर पकड़ी गांव की है. जहां सोमवार की देर रात ग्रामीण अजय सिंह के बेटी की शादी थी. इस शादी समारोह में नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसी कार्यक्रम को देखने के लिए नजदीकी गांव से कई लोग आए थे. जिसमें कुछ असामाजिक तत्व के लोग भी पहुंच गए थे. नाच के दौरान गाना बदलने के लिए उनलोंगों का जेई से विवाद हो गया. उसके बाद वे लोग वहां से उठकर बाहर चले गए. कुछ देर बाद फिर से उस जगह पर पहुंचे और दोबारा विवाद करने लगे. इसी बीच जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ेंःAraria News: अररिया में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, कई ग्रामीण घायल
शादी समारोह में गोलीबारी:स्थानीय लोगों के अनुसार जगतपुर पकड़ी गांव निवासी अजय सिंह की पुत्री की शादी थी. इस शादी समारोह में में नर्तकी का कार्यक्रम रखा गया था. गांव के आसपास से कई लोग भी इस गांव में डांस देखने पहुंचे थे. उन्हीं लोगों में गांव के आसपास के कुछ अन्य असामाजिक तत्व के लोग पहुंचे. नाच कार्यक्रम के दौरान गाना बदलने को लेकर विवाद करने लगे. तभी उनलोगों के साथ जेई अभिषेक का विवाद हो गया. उसके बाद वहां से वे लड़के उठकर चले गए. थोड़ी देर बाद वहीं लड़के फिर से वापस आकर फिर से विवाद करने लगे. इसी दौरान उन बदमाशों ने जेई अभिषेक उर्फ भास्कर की गोली मारकर हत्या कर दी.