बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: सोन नदी में अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी, तीन नाव जब्त - सोन नदी में छापेमारी

भोजपुर में पुलिस ने सोन नदी में अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन नाव को जब्त किया है.

bhojpur
अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी

By

Published : Sep 8, 2020, 8:14 PM IST

भोजपुर: जिले के कोइलवर सोन नदी में अवैध बालू खनन को लेकर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी दल का नेतृत्व खुद भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने किया. जहां पुलिस ने बालू के अवैध रूप से उत्खनन करते कई लोगों को पकड़ा है.

तीन नाव जब्त
इसके साथ ही बालू से लदे तीन नाव को भी पुलिस ने जब्त किया है. जिले के डीएसपी सहित कोईलवर, बड़हरा और चांदी थाने के साथ-साथ जिले से भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मंगलवार अहले सुबह कोइलवर के सोन नदी में छापेमारी करने पहुंची थी. हालांकि पुलिस को कोई खास कामयाबी नहीं मिली.

मजदूरों के बीच भगदड़
अचानक छापेमारी की सूचना मिलते ही कोइलवर सोन नदी में अवैध उत्खनन करने वाले बालू मजदूरों के सदस्यों के बीच भगदड़ मच गयी. वहीं जब इस मामले में भोजपुर एसपी से बात करने की कोशिश की गई तो, उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details