जेडीयू MLC राधाचरण साह के कई ठिकानों पर छापा भोजपुरः बिहार के भोजपुर में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साहके आवास पर सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है. अधिकारियों की जो टीम आरा के अनाइठ और बाबू बाजार आवास पर आई है, बता दें कि चार महीने पहले भी 7 फरवरी को जेडीयू एमलसी के दर्जनों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई थी. उस समय बिहार की सियासत काफी गरमाई थी. इनकम टैक्स की पिछली कार्रवाई में जो चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी निकल कर सामने आई है, उसी के बारे में ईडी की कार्रवाई चल रही है. हालांकि जेडीयू एमलसी राधा चरण इस वक्त आरा में मौजूद नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंःIT Raid in bihar: जलेबी की दुकान से धन्ना सेठ का सफर, JDU MLC राधाचरण शाह की कुंडली खंगालती रिपोर्ट
सुबह से ही चल रही छापेमारीः बताया जाता है कि राधा चरण साह के नए और पुराने आवास के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है. सीआरफीएफ पुलिस छापेमारी में शामिल है. सुबह से ही घर की तालाशी ली जा रही है. किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. पिछले बार इनकम टैक्स की जब छापेमारी हुई थी उस समय चार दिनों तक दिन-रात छापेमारी चली हुई थी. तब छापेमारी के बाद जेडीयू एमलसी राधा चरण साह ने मीडिया के सामने कहा था कि ये सौभाग्य की बात है कि मेरे यहां छापेमारी हो रही है. एक मोटरसाइकिल भी बेनामी नहीं मिल पाई है, संपति तो दूर की बात है.
भोजपुर में जेडीयू एमलसी के घर छापेमारी चार महीने पहले भी पड़ी थी रेडः एमलसी ने ये भी कहा था कि जो पूछताछ हुई है या जो बातें सामने आ रही हैं उसको देखकर हम कह सकते हैं कि कहीं से भी कोई दिक्कत हमें नहीं लग रहा है. जितने सवाल इनकम टैक्स के अधिकारी द्वारा पूछे गए हैं सबका हम ने जवाब दिया है. सभी खाते भी हमारे खंगाले गए हैं. एमलसी ने उस समय बताया था कि बहुत पहले से हम लोग बिजनेस करते आ रहे हैं और मेरा पूरा परिवार बिजनेस करता है. ऐसे हालात में अगर इनकम टैक्स का छापा पड़ता है या पूछताछ होती है तो कोई हैरानी की बात नहीं है. यह तो सौभाग्य की बात है. उस समय बीजेपी पर हमला करते हुए राधा चरण साह ने कहा था कि भाजपा में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो कभी भी हम को खरीद लेंगे.